8 हरियाणा बटालियन एनसीसी के एसयूओ लोकेश बने बेस्ट एनसीसी कैडेट
रेवाड़ी, 1 जुलाई (हप्र)
राजकीय कॉलेज जटौली के एनसीसी कैडेट एसयूओ लोकेश को स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप, श्रीनगर के इंटर-डायरेक्टोरेट स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीनगर मुख्यालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुना गया। एसयूओ लोकेश ने आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी और अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर 8 हरियाणा बटालियन एनसीसी रेवाड़ी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल वीरेंद्र मोहन सिंह, एडीएम ऑफिसर कर्नल सोमेश बाबर, सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह द्वारा लोकेश को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में राजकीय कॉलेज जटौली के एएनओ प्रदीप कुमार भी उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के दौरान सभी अधिकारियों ने कैडेट लोकेश को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए शुभकामनाएं दीं एवं अन्य कैडेट्स को भी उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।