एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सुनील ने जीता सिल्वर, सम्मानित
नई सोच व दूरदर्शिता के साथ हो रहा दादरी का विकास : सुनील सांगवान
गांव मोड़ी निवासी सुनील कुमार ने चेन्नई में 5 से 9 नवंबर तक आयोजित एशिया मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर दौड़ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सुनील कुमार ने अपने वर्ग में सिल्वर पदक जीतकर भारत व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। गांव मोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक उमेद पातुवास ने खिलाड़ी को सम्मानित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है।
कांग्रेस हार छिपाने के लिए वोट चोरी का लगा रही आरोप : सुनील सांगवान
सुनील कुमार के सिल्वर जीतने पर विधायक उमेद पातुवास ने उनको बधाई दी और कहा कि बाढड़ा के धावक ने अपनी उम्र में सिल्वर जीतकर इतिहास रच दिया है। विधायक ने आगामी प्रतियोगिताओं में सुनील कुमार के लगातार विजय प्राप्त करने की मंगल कामनाएं की हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश, कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच राजीव यादव, विनोद, सुरेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
