सुनील सनसनवाल को गोवा में मिला आयुष उदय सम्मान
चरखी दादरी के डॉक्टर सुनील सनसनवाल को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल आयुष कान्क्लेव 2025 में सम्दामानित किया गया। जिले के गांव काकड़ौली हठठी निवासी डॉ. सुनील सनसनवाल को आयुष उदय सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम के...
Advertisement
चरखी दादरी के डॉक्टर सुनील सनसनवाल को गोवा में आयोजित इंटरनेशनल आयुष कान्क्लेव 2025 में सम्दामानित किया गया। जिले के गांव काकड़ौली हठठी निवासी डॉ. सुनील सनसनवाल को आयुष उदय सम्मान से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोवा विधानसभा सदस्य एवं गोवा इंडस्ट्रियल डवेलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन रोगिनलडो लयुरेंसों एवं मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामप्पा ने दिया है। इस अवसर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनबीर चौधरी, दीपांशु अमनी, विकास दलाल, मा. सुरेंद्र सनसनवाल, सतीश फौजी, सचिन सनसनवाल, सज्जन, साहिल नवांकुर, पवन लोहिया, विक्रम दलाल, सोनू, गोपाल कृष्ण इत्यादि ने उन्हें बधाई दी है।
Advertisement
Advertisement