मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सुंदरलाल ने जीवन भर मानव भलाई के लिए कार्य किया : रामबिलास शर्मा

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने समीपवर्ति राजस्थान राज्य के कस्बा बुहाना स्थित स्व. सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कालवा में सरस्वती फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग...
पूर्व मंत्री सुंदरलाल की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा। -निस
Advertisement

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने समीपवर्ति राजस्थान राज्य के कस्बा बुहाना स्थित स्व. सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव कालवा में सरस्वती फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने स्व. सुंदरलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

प्रो. शर्मा ने कहा कि स्व. सुंदरलाल सात बार राजस्थान विधानसभा से विधायक और कई बार मंत्री रहते हुए मानव भलाई एवं समाज उत्थान के कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र राजस्थान में था, जबकि मेरा क्षेत्र महेंद्रगढ़ हरियाणा में, लेकिन पड़ोसी होने के कारण दोनों क्षेत्रों में आपसी रिश्तेदारी और सहयोग की गहरी कड़ी रही।

Advertisement

उन्होंने बताया कि चुनावी समय में हम एक-दूसरे के क्षेत्रों में प्रचार करने जाते थे। उनकी कार्यशैली और जनसेवा की भावना को आज भी हरियाणा व राजस्थान के लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा कि स्व. सुंदरलाल ने एक गरीब परिवार से निकलकर राजनीतिक का बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया और अपने परिवार व संतान को पढ़ा लिखा कर काबिल बना कर समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया।शर्मा ने कहा कि भले ही आज वे हमारे बीच नहीं हैं, परंतु उनके द्वारा किए गए जनहितैषी विकास कार्यों की बदौलत वे सदा अमर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके पुत्र कैलाश मेघवाल भी स्व. सुंदरलाल के नक्शे कदम पर चलकर लोगों की निरंतर सेवा कर रहे हैं।

कार्यक्रम में स्व. सुंदरलाल के पुत्र कैलाश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक एवं परिजन उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments