सुजीत कलकल ने विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
चरखी दादरी के गांव इमलोटा निवासी सुजीत कलकल ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रिकार्ड बनाया है। सुजीत की इस उपलब्धि पर उसके गांव इमलोटा में पिता दयानंद कलकल सहित परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। साथ ही पिता का...
चरखी दादरी के गांव इमलोटा निवासी सुजीत कलकल ने विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर रिकार्ड बनाया है। सुजीत की इस उपलब्धि पर उसके गांव इमलोटा में पिता दयानंद कलकल सहित परिजनों ने मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। साथ ही पिता का अपने बेटे सुजीत के ओलंपिक में क्वालीफाई कर देश के नाम सोना जीतने का सपना है। पिता ने ग्रामीणों संग सुजीत के गांव लौटने पर 31 अक्तूबर को होने वाले सम्मान कार्यक्रम को लेकर चर्चा की।
बता दें कि गांव इमलोटा निवासी सुजीत कलकल ने अंडर-23 विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा वर्ग में उज्बेकिस्तान के उमिदजोन जलोलोव को 10-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। बेटे की इस उपलब्धि पर बुधवार को ग्रामीणों ने खुशियां मनाते हुए 31 अक्तूबर को गांव में सुजीत को सम्मानित करने का निर्णय लिया। सुजीत के पिता पूर्व सैनिक दयानंद कलकल भी रेसलिंग के कोच हैं और उन्होंने सुजीत के स्वर्ण पदक जीतने पर गर्व जताया और इसे युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। वहीं दादा बच्चन सिंह व कुश्ती एसोसिएशन के सचिव योगेश इमलोटा ने संयुक्त रूप से कहा कि सुजीत ने छोटी उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

