मेघवाल उत्थान समिति हरियाणा के रेवाड़ी ब्लॉक के प्रभारी बने सुजान सिंह
रेवाड़ी जिला के गांव बिठवाना में रविवार को मेघवाल उत्थान समिति के तत्वावधान में एक मेघवाल सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता कमल सिंह मेघवाल ने की।समिति के संरक्षक वेद प्रकाश रिटायर्ड एसडीओ एवं समिति के प्रधान सूरजभान मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चमार शब्द एक अपमानजनक और अशोभनीय शब्द है जिसे हमारे समाज से पूरी तरह हटाना हमारा प्रथम लक्ष्य है।
मेघवाल शब्द हमारी गौरवशाली पहचान है। इसे अपनाना ही नहीं, इसे गर्व के साथ आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है। समिति के सलाहकार सुंदरलाल भटेड़िया ने कहा कि यह केवल शब्द नहीं, हमारी अस्मिता है। आज से हर मेघवाल भाई-बहन एक-दूसरे को गर्व से ‘मेघवाल’ कहकर संबोधित करे। यही हमारा सम्मान है, यही हमारा गौरव है। समाज कल्याण अधिकारी डॉ. गजराज सिंह मेघवंशी ने मेघवाल समाज के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डाला।
सभा का संचालन शिक्षाविद अशोक मेघवाल ने किया। सभा में सुजान सिंह मेघवाल को रेवाड़ी ब्लॉक प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई।
