मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Suicide शराब के लिए रुपये नहीं मिले तो युवक ने ड्रेन में कूदकर जान दी

विष्णु नगर में शराब के लिए रुपये नहीं मिलने से नाराज युवक ने ड्रेन में छलांग लगाकर जान दे दी। उसका भाई जान बचाने के लिए तुरंत कूदा, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह सफल नहीं हो सका। सोमवार...
Advertisement

विष्णु नगर में शराब के लिए रुपये नहीं मिलने से नाराज युवक ने ड्रेन में छलांग लगाकर जान दे दी। उसका भाई जान बचाने के लिए तुरंत कूदा, लेकिन पानी के तेज बहाव में वह सफल नहीं हो सका। सोमवार सुबह युवक का शव घटनास्थल से करीब 300 मीटर दूर मिला।

धर्मपाल अपने बेटों गोविंद (30), सन्नी और अजय के साथ ड्रेन नंबर-8 के पास रहते हैं। गोविंद दिहाड़ी मजदूर था और नशे का आदी था। रविवार को उसने शराब के लिए परिजनों से रुपये मांगे। पिता ने मना किया तो घर में बहस हुई और वह गुस्से में बाहर निकल गया।

Advertisement

रात करीब 8 बजे गोविंद ने घर के सामने बह रही ड्रेन में छलांग लगा दी, जिसमें उस समय लगभग 600 क्यूसेक पानी था। उसे डूबते देख भाई सन्नी भी पीछे-पीछे कूद पड़ा, लेकिन तेज बहाव के चलते वह खुद भी फंस गया। तीसरे भाई अजय ने तुरंत रस्सी फेंककर सन्नी को बाहर निकाला। मां बेबी देवी भी मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च अभियान चला। सोमवार सुबह पानी का स्तर घटने के बाद शव बरामद हुआ।

 युवक शराब पीने का आदी था। रुपये नहीं मिलने पर उसने ड्रेन में छलांग लगा दी। शव बरामद कर लिया गया है।

-पवन कुमार, प्रभारी, शहर थाना गोहाना

Advertisement
Tags :
‘नशाAlcoholismSonipatsuicideआत्महत्याड्रेन हादसासोनीपतहरियाणा