नाटक ‘संक्रमण’ का सफल मंचन
रेवाड़ी, 30 जून (हप्र)
दक्षिणी हरियाणा की प्रमुख सांस्कृतिक संस्था बंजारा द्वारा मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में कामतानाथ द्वारा लिखित एवं विजय भाटोटिया निर्देशित हिन्दी नाटक संक्रमण (जीवन चक्र) का सफल मंचन किया गया। बंजारा के प्रेस सचिव योगेश कौशिक के बताया है कि उक्त हिन्दी नाटक मध्यमवर्गीय परिवार के चार पीढ़ियों के अन्तर्विरोध की कहानी पर आधारित है, जहां जीने के तरीके को अपनी उम्र के हिसाब से मापा जाता है। एक ओर जहां 70 वर्षीय पिता जीवन चलाने के लिए व जिन्दगी जीने के लिए उसका अपना नजरिया है, जिसके चलते वह कोई समझौता करने को तैयार नहीं, वहीं उनका 30 वर्षीय पुत्र वर्तमान समय में जिन्दगी जीने की अपने तरीके से जीवन जीने की चाह व मूल्य रखता है। सिर्फ विचारों के मतभेद के कारण दोनों एक अन्तर्विरोध की जिन्दगी जी रहे है और 50 वर्ष का होने पर उसके पुत्र में भी उन्हीं विचारों का अनुमोदन हो रहा होता है तथा उसका पोता वर्तमान में आधुनिकता का आवरण ओढ़े हुए होता है। इस वैचारिक मतभेद में पत्नी व मां की भूमिका में गृहिणी भी नहीं समझ पाती कि किसका पक्ष लें, पति का या बेटे का। प्रख्यात कहानीकार कामतानाथ की कलम से निकले इन्हीं जिन्दगी के ताने-बाने को फिल्मी व रंगमंचीय अभिनेता विजय भाटोटिया, प्रख्यात नृत्यांगना व अभिनेत्री लीला सैनी एवं अर्जुन ने अपने अभिनय से दर्शकों को बांधे रखा। हबीब तनवीर के नाटक ‘चरणदास चोर’, ‘शहीदों ने लौ जगायी जो’ तथा बंजारा के प्रसिद्ध हास्य नाटक ‘जै सुख तै चाहवै जीवणा तो भौंदू बण कै रहै’ नाटक मंचित किये जायेंगे।