निरंतर अभ्यास से सफलता मिलना तय : सुरेंद्र पंवार
पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने आर्चिड इंटरनेशनल स्कूल खेवड़ा में रोल बॉल एसोसिएशन ऑफ सोनीपत के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ सब जूनियर हरियाणा रोल बॉल स्टेट चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रोल बॉल एसोसिएशन, सोनीपत ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को तराशने के लिए उचित मंच दिया है। इस मंच से प्रदेश को अनेक होनहार खिलाड़ी मिलेंगे, जो राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आज यदि हार है तो कल जीत अवश्य मिलेगी। इसलिए खिलाड़ी हार-जीत की फिक्र न करते हुए हमेशा अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसर रहें।
एसोएिसशन की तरफ से मुख्यातिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र छिक्कारा तथा प्रधान पवन गर्ग को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर रणबीर सिंह, मनीष नैन कोच, विपिन, प्रवीन वर्मा, मास्टर दिलबाग, मीनाक्षी मौजूद रहे।