मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सब इंस्पेक्टर 1.50 लाख रिश्वत लेते काबू

हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फरीदाबाद में कार्रवाई करते हुए थाना धौज में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो की अंबाला...
Advertisement

हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने फरीदाबाद में कार्रवाई करते हुए थाना धौज में तैनात पुलिस सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार को 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ब्यूरो की अंबाला यूनिट ने शिकायतकर्ता की दी गई सूचना के आधार पर योजना बनाकर की।

शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके विरुद्ध 8 सितंबर, 2025 को धारा 318 (बी) पीएनएस के तहत थाना धौज जिला फरीदाबाद में दर्ज केस में वह आरोपी है। इस मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने उससे चालान कोर्ट में पेश करने के एवज में एक लाख पचास हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

Advertisement

शिकायतकर्ता ने इस दबाव से परेशान होकर राज्य सतर्कता ब्यूरो अंबाला में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की चर्चा और जांच के बाद ब्यूरो ने एक ट्रैप टीम गठित की। 5 दिसंबर को सतर्कता ब्यूरो की टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में आरोपी अधिकारी को पकड़ने की योजना के अनुसार कार्रवाई शुरू की।

टीम ने थाना धौज के पास स्थित यश फार्म हाउस के आसपास निगरानी बैठाई, जहां शिकायतकर्ता को मुलाकात के बहाने बुलाया गया था। जैसे ही आरोपी सब इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने शिकायतकर्ता से रिश्वत के 1,50,000 पकड़े, सतर्कता टीम ने तुरंत उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 7ए 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 तथा 308(2) बीएन के तहत राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो फरीदाबाद में केस दर्ज किया गया।

Advertisement
Show comments