मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘पुस्तकों के अध्ययन से छात्र जीवन को मिलता है अनुशासन’

बल्लभगढ़, 31 मार्च (निस) पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पन्हैड़ा कलां में हिन्दू नववर्ष संवत्सर 2082 के विशेष दिन पर भगवान परशुराम पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गांव के ही सूरज शर्मा को केन्द्रीय लोक निर्माण...
भगवान परशुराम पुस्तकालय का शुभारंभ करते जिला पार्षद के प्रतिनिधि संदीप शर्मा व स्वामी राजेन्द्रा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 31 मार्च (निस)

पृथला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव पन्हैड़ा कलां में हिन्दू नववर्ष संवत्सर 2082 के विशेष दिन पर भगवान परशुराम पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गांव के ही सूरज शर्मा को केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग में जूनियर इंजीनियर की नौकरी के लिए भारत वर्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त होने की खुशी में ग्रामीणों द्वारा पगड़ी बांध व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड-6 जिला पार्षद के प्रतिनिधि संदीप शर्मा उपस्थित हुए तथा पुस्तकालय के लिए अलमारी तथा अन्य व्यवस्था की। इसी के साथ ग्राम पंचायत व समस्त ग्रामीणों ने पार्षद का फूल-मालाओं से तथा पगड़ी बांधकर स्वागत किया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारी सच्ची मित्र हैं, हमें निरंतर पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। पुस्तकों के अध्ययन से छात्र जीवन को अनुशासन मिलता है। युवाओं को चाहिए कि सूरज शर्मा की तरह कठीन परिश्रम कर गांव का नाम रोशन करना चाहिए।

Advertisement

इस अवसर पर धर्मवीर सरपंच, स्वामी अत्री, जगदीश चेयरमैन, मनफूल, ब्लॉक मैम्बर ओमकार, स्वामी राजेन्द्रा, मा. अमीचन्द, महेश दुधिया, किशन चन्द, रामकुमार सदस्य, राहुल मैम्बर, नानकचन्द, ग्यालाल, दयाराम, मा. अनिल कुमार, शान्ति आदि मौजूद थे।

Advertisement
Show comments