नियति पाठशाला के शुभारंभ पर बांटी पाठ्य सामग्री
रेवाड़ी (हप्र) नियति पाठशाला के नए प्रोजेक्ट की शुरुआत बृहस्पतिवार को संचालक सुरेंद्र सिंह द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित करके की गई। कर्मसेतु फाउंडेशन के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नियति पाठशाला में शिक्षा के माध्यम से समाज की दिशा...
Advertisement
रेवाड़ी (हप्र)
नियति पाठशाला के नए प्रोजेक्ट की शुरुआत बृहस्पतिवार को संचालक सुरेंद्र सिंह द्वारा पाठ्य सामग्री वितरित करके की गई। कर्मसेतु फाउंडेशन के निदेशक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि नियति पाठशाला में शिक्षा के माध्यम से समाज की दिशा बदली जा रही है। पाठशाला का एक और नया प्रोजेक्ट 30 बच्चों के साथ जीआर मेमोरियल के पास शुरू किया गया। पाठशाला यहां नियमित रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि नियति पाठशाला का उद्देश्य जरूरतमंद एवं वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩा है। पिछले आठ सालों में बहुत से बच्चों का भविष्य संवारा है। प्रधान ओम प्रकाश ने भी इस प्रयास को खूब सराहा और बताया कि यहां निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है। इस मौके पर टीम से अन्नू, रीतू, सचिन, अमोल, नीरज आदि मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×