‘अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करेंगे विद्यार्थी’
विद्यार्थियों के एक्सचेंज प्रोग्राम एवं जॉइंट कॉलेब्रेशन रिसर्च के लिए पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ शैक्षणिक करार किया है। कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन व यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको की प्रतिनिधि मैरी फिब्स ने एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं। चेयरमैन डॉ. विजयपाल नैन ने कहा कि हमारी इस पहल से कैंपस में पढ़ने वाले इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी व लॉ के छात्र अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप गुणवत्ता युक्त शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। इन विद्यार्थियों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कोर्स के दौरान विदेश में जाकर भी पढ़ने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ मिलकर विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च को बढ़ावा देने का विशेष प्रयास किये जाएंगे। इसके अलावा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस, सेमिनार, लेक्चर आदि क्षैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको की प्रतिनिधि मैरी फिब्स ने प्राध्यापकों व विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
