मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विद्यार्थियों को ई-लाईब्रेरी में मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

विश्वकर्मा कौशल विवि, एफएलसीसी में एमओयू साइन
फरीदाबाद में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर दिनेश कुमार और अन्य समझौता पत्र का आदान-प्रदान करते हुये। -हप्र
Advertisement

दुधौला स्थित श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में 7वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के विशेष कार्य अधिकारी डॉ. राज नेहरू मौजूद रहे। इस मौके पर श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर दिनेश कुमार तथा रजिस्ट्रार ज्योति राणा तथा एफएलसीसी के प्रधान नवीन सूद, महासचिव मनोहर लाल नंदवानी, कोषाध्यक्ष वसु मित्र सत्यार्थी तथा कार्यकारी सदस्य अश्विनी सेठी की उपस्थिति में एक औपचारिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गये। एमओयू के तहत एफएलसीसी ई-लाइब्रेरी में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। कम लागत पर गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण और नौकरी के अवसर तथा कुशल कार्यबल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसका उदेश्य दोनों संस्थाओं द्वारा आपसी समझ और सहयोग के साथ मिलकर काम करते हुए सीखो कमाओ और आत्मनिर्भर बनो की तर्ज पर कौशल आधारित शिक्षा द्वारा नौकरी के अवसर प्रदान करना है।

Advertisement
Advertisement
Show comments