मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

परीक्षा में लेट आने पर नहीं मिला प्रवेश, भड़के छात्र, जाम लगाया

बल्लभगढ़ क्षेत्र के शहर थाना अन्तर्गत अग्रवाल पब्लिक स्कूल प्री एग्जाम देने पहुंचे बच्चों को स्कूल में देरी से आने पर अंदर नहीं आने दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया और 50 के करीब...
Advertisement

बल्लभगढ़ क्षेत्र के शहर थाना अन्तर्गत अग्रवाल पब्लिक स्कूल प्री एग्जाम देने पहुंचे बच्चों को स्कूल में देरी से आने पर अंदर नहीं आने दिया गया। जिसके बाद बच्चों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया और 50 के करीब स्कूली बच्चों ने रोड को जाम कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिलाया और आगे से समय पर आने की नसीहत दी। जानकारी के मुताबिक मेन बाजार स्थित अग्रवाल पब्लिक स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों के प्री एग्जाम चल रहे हैं। स्कूल में आने का समय साढ़े 7 बजे तक का रखा गया है, लेकिन कुछ बच्चे इस समय के बाद स्कूल पहुंचे।

स्कूल की सिक्योरिटी ने साढ़े 7 बजे ही स्कूल के गेट को बंद कर दिया। जिससे बच्चे स्कूल के अंदर नहीं जा सके। गुस्से में आकर स्कूली बच्चों ने स्कूल के बाहर ही रोड को बंद कर दिया। जिससे रोड बंद हो गया और जाम के हालात बन गए। पुलिसने बच्चों को समझाकर जाम को खुलवाया। जिसके बाद बच्चों को स्कूल में अंदर करा दिया गया और आगे से समय पर आने की नसीहत दी गई। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्कूली बच्चों को समझाकर उनको स्कूल में भेज दिया। जिसके बाद रोड पूरी तरह से चालू हो गया।

Advertisement

Advertisement
Show comments