आधुनिक हथियारों में विद्यार्थियों ने दिखाई जिज्ञासा
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में हथियारों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में पुलिस विभाग के कुशल प्रशिक्षकों द्वारा अध्यापकों और विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के हथियारों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में रखे गए हथियारों में राइफल 303, राइफल एसएलआर, राइफल इंसास, राइफल एके-47, पंप एक्शन गन, एंटी रायट गन, जेवीपीसी, कार्बाइन 9एममएम, पिस्टल ऑटो 9एमएम, पिस्टल ग्लॉक 9 एमएम, टियर गैस गन, रिवॉल्वर 38 बोर और राइफल 7.62एमएम स्नाइपर शामिल थे। इनको लेकर विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया।
उन्होंने पुलिस बल की कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपकरणों के बारे में जिज्ञासापूर्वक जानकारी ली। प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली और सुरक्षा उपकरणों के बारे में जागरूक करना था।
 
 
             
            