आर्ट एंड क्राफ्ट आइटम्स से छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा
राजकीय महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से शनिवार को दिवाली मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। मेले का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता एवं उद्यमिता भावना को प्रोत्साहित करना था। मेले में छात्राओं...
Advertisement
राजकीय महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से शनिवार को दिवाली मेले का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढक़र भाग लिया। मेले का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता एवं उद्यमिता भावना को प्रोत्साहित करना था। मेले में छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार किए गए सजावटी सामान, होममेड स्नैक्स, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि आइटम्स के स्टॉल लगाए। इन स्टॉल्स के माध्यम से छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और व्यावसायिक कौशल का सुंदर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय प्राचार्य डा. अल्का गुलाटी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं और उन्हें वास्तविक कार्यानुभव प्रदान करती हैं। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, नृत्य और संगीत से सभी का मन मोह लिया।
Advertisement
Advertisement