‘तकनीकी जानकारी के लिए उद्यमियों से संपर्क करते रहें छात्र’
विश्व उद्यमी दिवस पर प्रख्यात औद्योगिक संस्था ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई ने एनएसआईसी तकनीकी सर्विसेज़ सेंटर एवं राजकीय पॉलिटेक्निक नीमका में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर आइओफोम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्रों एवं फैकल्ट्री ने भाग लिया। इस अवसर पर आइफोम के 20 पदाधिकारी उपस्थित रहे, जोकि उद्योग जगत में विशेष स्थान रखते हैं। आइफोम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी ने विश्व उद्यमी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा आईफोम की गतिविधियों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के आरंभ में संस्था के उप महाप्रबंधक संजय शरीफ ने सभी उद्योगपतियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उद्यमी आरसी चौधरी, डीके मिश्रा, एके सेन, वि. के. गुप्ता, अशोक शर्मा, हरिंदर मोहन सिंह और के के मिश्रा ने अपनी सफलता की यात्रा संस्थान के छात्रों के साथ सांझा की। प्रभाकर शुक्ला, सुरेश चंद गर्ग, राकेश चंदा, प्रवीण ग्रोवर एवं परवीन कपिल भी उपस्थित रहे। आइफोम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने अपने भाषण में छात्रों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और तकनीकी जानकारी के लिए उद्यमियों से आकर मिलने के लिए कहा, ताकि वह आने वाले समय में प्रोत्साहित होकर अपना अच्छा भविष्य बना सकें। इस मौके पर आइफोम की ओर से संस्था के उप महाप्रबंधक संजय शरीफ और उप प्रबंधक मोहन कुमार मीना को समृति चिह्न प्रदान किए गए। अनुदीप रावल ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।