मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ सामना करें छात्राएं : ढांडा

दीक्षांत समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर में विभिन्न विषयों की 1232 छात्राओं को डिग्रियों से किया गया अंलकृत
रोहतक में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के साथ दीप प्रज्जवलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ करते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 11 अप्रैल (हप्र)शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। देश की बेटी कल्पना चावला व सुनीता विलियम्स इत्यादि ने विश्व में देश का लोहा मनवाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति के शिखर की ओर अग्रसर है। उन्होंने छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा ग्रहण करने के उपरांत जीवन की चुनौतियों का संयम, धैर्य और विश्वास के साथ सामना करें तथा अंतरआत्मा की आवाज सुनकर आगे बढ़ें।

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा स्थानीय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि छात्राओं व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न विषयों में डिग्री प्राप्त करने वाली सभी 1232 छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दर्शना ने सभी छात्राओं को डिग्रियों से अंलकृत किया।

Advertisement

शिक्षा मंत्री का महाविद्यालय परिसर पहुंचने पर एनसीसी की छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान किया। उन्होंने दीक्षांत समारोह में पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के साथ दीप प्रज्जवलित कर दीक्षांत समारोह के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश को विश्व की सबसे शक्तिशाली पनडुब्बी दी और भारत दक्षिणी ध्रुव पर झंडा फहराने में कामयाब रहा। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा सौंपे गए मांगपत्र के संदर्भ में आश्वस्त किया कि वे सभी मांगों की फिजिबिलिटी की जांच करवाएंगे और सभी संभव कार्यों को पूरा करवाया जाएगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. दर्शना ने महाविद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1974 में स्थापित किए गए प्रदेश के एकमात्र महिला महाविद्यालय में वर्तमान में विभिन्न विषयों की लगभग 6300 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मीनू नैन ने सभी अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. दर्शना, डॉ. मीनू नैन, प्रोफेसर फूलकुमार, डॉ. सुभाष बल्हारा इत्यादि ने मुख्यातिथि व शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, विशिष्ट अतिथि व पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर को शॉल व पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश नांदल सहित महाविद्यालय के शिक्षण स्टाफ के सदस्य, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, डिग्री हासिल करने वाली छात्राएं व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments