मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर में विद्यार्थियों का रोष प्रदर्शन, प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी

कॉलेज मैनेजमेंट पर लगाया मांगों की अनदेखी का आरोप
अपनी मांगों को लेकर झज्जर में कॉलेज के सामने सड़क पर बैठकर विरोध जताते प्रारम्भ स्कूल के छात्र-छात्राएं।-हप्र
Advertisement
झज्जर स्थित प्रारम्भ स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन में लंबे समय से बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे छात्र-छात्राओं का गुस्सा बुधवार को फूट पड़ा। गुस्साए छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कॉलेज परिसर के सामने सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि संस्थान आज भी किराए के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है, जहां न तो पर्याप्त बिजली है और न ही पानी की सुविधा। गर्मी के इस मौसम में छात्र पंखों के लिए तरस रहे हैं, जबकि कॉलेज स्टाफ के लिए एसी की व्यवस्था कर दी गई है। प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राएं नारे लगाते नजर आए। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रबंधन को कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन हर बार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया। प्रदर्शन कर रही एक छात्रा ने कहा कि यदि उनकी आवाज नहीं सुनी गई, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। छात्रों का यह भी कहना था कि उन्होंने कई बार कॉलेज के डायरेक्टर से मिलने का प्रयास किया,लेकिन डायरेक्टर उनसे नहीं मिले। यही वजह है कि उन्हें अपनी आवाज बुलन्द करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। बताया जा रहा है कि प्रारम्भ स्कूल में वर्तमान में देशभर से आए 400 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। छात्र प्रतिनिधियों ने प्रशासन और राज्य सरकार से इस विषय में तत्काल दखल देने की मांग की है, ताकि शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में लापरवाही का अंत हो सके।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments