इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में छाए यदुवंशी के विद्यार्थी
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इसमें टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में राहुल...
Advertisement
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। इसमें टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में राहुल प्रथम, पोस्टर मेकिंग में दिव्या ने प्रथम व निधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रील मेकिंग में यदुवंशी की टीमों ने दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर यदुवंशी ग्रुप के चैयरमेन व पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर संस्था निदेशक सुरेश यादव, डॉ. प्रदीप यादव, प्राचार्य बजरंग लाल, उप-प्राचार्या डॉ. सोनल यादव आदि भी उपस्थित रहे।
Advertisement