नारंग संगीत अकादमी के शिष्यों ने की गऊ सेवा
शहर के गांधी चौक में स्थित नारंग संगीत अकादमी ने सभी शिष्यों एवं साथियों के सहयोग से बादली रोड स्थित गौ उपचार केंद्र गऊ शाला जाकर गऊ माता की सेवा की। गऊ सेवा के लिए अकादमी के सभी शिष्यों ने...
Advertisement
शहर के गांधी चौक में स्थित नारंग संगीत अकादमी ने सभी शिष्यों एवं साथियों के सहयोग से बादली रोड स्थित गौ उपचार केंद्र गऊ शाला जाकर गऊ माता की सेवा की। गऊ सेवा के लिए अकादमी के सभी शिष्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने संगीत से भजनों की सेवा दे कर पुण्य कमाया। इस अवसर नारंग संगीत अकादमी के संचालक कुश नारंग ने कहा कि गऊ माता की सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। इस अवसर पर अकादमी के सभी शिष्य मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×