तैराकी में डीएन मॉडल स्कूल के छात्रों ने जीते कई पदक
एकलव्य स्टेडियम में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में डीएन मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने जीत का परचम लहराकर अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। डीएन स्कूल की अनिशा ने फ्री स्टाइल 100 मीटर में प्रथम, 200 मीटर मीडले में प्रथम, 200 मीटर फ्री स्टाइल में द्वितीय स्थान , मन्नू ढुल ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक, 100 मीटर बैकस्ट्रोक, 50 मीटर बटरफ्लाई तीनों इवेंट में प्रथम, अंजली ने 200 मीटर बैकस्ट्रोक में द्वितीय, नव्या ने 200 मीटर बटरफ्लाई में प्रथम, 50 मीटर बटरफ्लाई में द्वितीय, जतिन ने 200 मीटर बटरफ्लाई में द्वितीय, 100 मीटर बटरफ्लाई में तृतीय, मनीत ने 200 मीटर आई एम में प्रथम, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में प्रथम, 50 मीटर फ्लाई स्ट्रांग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सुप्रीम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित भारोत्तोलन प्रतियोगिता में डीएन मॉडल स्कूल के गौरव ने 65 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया।