मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्रों ने विरोध में फूंके सीएम मान व केजरीवाल के पुतले

कहा- किसानों की हो तुरंत रिहाई
Advertisement

जींद (जुलाना), 20 मार्च (हप्र)

किसान छात्र एकता संगठन ने पंजाब में धरने पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत किसान नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में बृहस्पतिवार को जींद में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पुतले फूंक कर प्रदर्शन किया। संगठन ने सरकार के इस रवैये की कड़ी निंदा की और गिरफ्तार किसानों की तुरंत रिहाई की मांग की और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों को नहीं रोका तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Advertisement

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुमित लाठर ने कहा कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। देश के अन्नदाताओं पर इस प्रकार की कार्रवाई न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि यह पंजाब राज्य में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति को भी दर्शाती है।

छात्र नेता अभिषेक जुलाना ने कहा कि पंजाब सरकार की दमनकारी नीतियों का संज्ञान लेते हुए वहां की स्थिति की जांच करवाई जाए। इस मौके पर जयदीप संधू, बलराज कंडेला, गौरव चहल, रविंदर ढुल, प्रथम, गोविन्द सैनी, साहिल नरवाल, अरविंद मुंडे आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments