छात्र ही विश्वविद्यालय की ऊर्जा : प्रो. दीप्ति धर्माणी
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में पूर्व छात्र मिलन समारोह आयोजित
भिवानी, 30 अप्रैल (हप्र)
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में बुधवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी ने कहा कि छात्र ही विश्वविद्यालय की ऊर्जा शक्ति है और आपकी सफलता और असफलता ही हमें यश और अपयश देती हैं।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के लिए पूर्णत: समर्पित है और इनक्यूबेशन सेंटर आज भी सभी पूर्व छात्र को उनके आइडिया और स्टार्टअप के लिए हाथ थाम कर आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने नए सत्र से शुरू होने वाले साप्ताहिक स्किल्स कोर्स के बारे में भी जानकारी दी।
डीन अकादमिक अफेयर प्रो. दिनेश मदान ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. दिनेश चहल थे। इस अवसर पर डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक, एलुमनी मीट 2025 की संयोजक डॉ. पार्वती शर्मा, कुलसचिव डॉ. भावना शर्मा ने भी विचार व्यक्त किये। मंच संचालन डॉ. सोनल ने किया।