मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोचिंग से लौट रहे छात्र की डंडों से पीटकर हत्या

सारंग रोड पर रेलवे पार्क के पास दिनदहाड़े 10 हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम
Advertisement

शहर के व्यस्तम सारंग रोड पर रेलवे पार्क के पास दिनदहाड़े 8-10 युवकों ने एक छात्र की डंडों से पीटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हमलावर हथियार सहित मौके से भाग निकले। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस ने छात्र के पिता के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र तीन साल से बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। रोहतक के गांव रिठाल निवासी सत्यनारायण ने सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उनका बेटा मंदीप (18) सोनीपत के गांव शहजादपुर में अपनी बहन के घर रहता था। वह तीन साल से बहन के पास रहकर पढ़ाई करता था। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वह अब सोनीपत के एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग ले रहा था। शनिवार सुबह वह कोचिंग सेंटर पर आया था।

उन्होंने बताया कि बेटा मंदीप शनिवार दोपहर बाद सारंग रोड पर स्थित संत शिरोमणि नामदेव पार्क के सामने सड़क पर जा रहा था। उसी दौरान डंडे और अन्य हथियार लेकर आए हमलावरों ने मंदीप पर हमला कर दिया। उसने बचकर भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने घेरकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। बाद में वह हथियारों सहित भाग गए। मंदीप को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने पिता के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

सीसीटीवी में दिख रहे हमलावर, पहचान की कोशिश

वारदात एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में दिखाई दे रही है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

युवकों ने गन्ना मांगा

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक बाइक व कार में आए थे। वह पहले रेलवे पार्क गेट के पास खड़े रहे। कुछ युवकों ने गन्ना मांगा, उसके बाद विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते आरोपियों ने मंदीप पर डंडों और हथियारों से हमला कर दिया।

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था मंदीप

जीजा राहुल शर्मा ने बताया कि मंदीप उनके पास रहकर पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था।

Advertisement
Show comments