छात्र पर दबाव डालकर घर से 100 ग्राम सोने का बिस्कुट चोरी करवाया, आरोपी एक दिन के रिमांड पर
शहर के एक स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र पर दबाव डालकर घर से सोने का 100 ग्राम वजन का बिस्कुट चोरी कराने के मामले में पुलिस ने छात्र के नाबालिग सहपाठी को अभिरक्षा में ले लिया, जबकि...
शहर के एक स्कूल में 10वीं में पढ़ने वाले एक छात्र पर दबाव डालकर घर से सोने का 100 ग्राम वजन का बिस्कुट चोरी कराने के मामले में पुलिस ने छात्र के नाबालिग सहपाठी को अभिरक्षा में ले लिया, जबकि बालिग आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
जीवन विहार निवासी राममेहर ने सोमवार को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उनका 15 वर्षीय बेटा सेक्टर-15 के निजी स्कूल में पढ़ता है और हॉकी का खिलाड़ी है। उसी के साथ पढऩे वाले रामनगर के एक छात्र ने झांसे में लेकर उनके बेटे से 500 रुपये तक लिए। इसके बाद उसने अपने दूसरे दोस्त सचिन से उसको मिलवाया। दोस्तों ने उनके बेटे पर दबाव बनाया कि वह घर से सोना, चांदी या नकदी लाकर दे। डर के कारण उनका पुत्र परेशान हो गया। भयभीत होकर उसने 100 ग्राम वजन का गोल्ड बिस्कुट निकाला और बाद में दोनों लड़कों को सौंप दिया था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लिया जबकि उसके दोस्त सचिन को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सचिन को कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर सोने का बिस्कुट बरामद करने की कोशिश करेगी।

