छात्र नेता, विद्यार्थियों ने फूंका सरकार का पुतला
डाॅ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन ने हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में भाजपा सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के समक्ष प्रदेश सरकार का...
डाॅ. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन ने हरियाणा में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार आत्महत्या मामले में भाजपा सरकार पर गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए मंगलवार स्थानीय महाराजा नीमपाल सिंह राजकीय महाविद्यालय के समक्ष प्रदेश सरकार का पुतला फूंका।
इस मौके पर छात्र नेता आयुष बापोड़ा ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान उन्होंने सरकार की नीतियों और पुलिस प्रशासन पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय और उत्पीडऩ की घटनाएं रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। छात्र नेता आयुष बापोड़ा ने कहा कि डा. अंबेडकर मिशनरीज विद्यार्थी एसोसिएशन ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। यदि अगर इस समय अवधि में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो वे बड़े-स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस दौरान आशीष बापोड़ा, सचिन तिगड़ाना, गौरव बापोड़ा, अंकित तिगड़ाना, शुकला, अवदेश बापोड़ा, प्रवीन बूरा, सुमित बराड़ समेत कई छात्र मौजूद रहे।