छात्र ने 13वीं मंजिल से लगा दी छलांग, मौत
फरीदाबाद, 8 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-88 स्थित एसआरएस रेजीडेंसी की तेरहवीं मंजिल से कूदकर छात्र ने सुसाइड कर लिया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। वह एक निजी स्कूल में पढ़ता था। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि छात्र ने सुसाइड करने से पहले अपने पिता को फोन करके कहा कि आइ एम गोइंग। सेक्टर-85 स्थित पार्क इलाइट सोसायटी में रहने वालेे निखिल का बेटा निशांत बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। निखिल नोएडा की एमएनसी कंपनी में काम करते हैं। वहीं मां निजी स्कूल में शिक्षक है। परिजन के अनुसार निशांत सोमवार दोपहर को स्कूल से आया। उसके चेहरे पर किसी तरह का तनाव नहीं था। वह पढ़ाई में भी होशियार था। उसके ग्यारहवीं में 90 प्रतिशत अंक आए थे। शाम को वह पढ़ाई करने के बाद घर से निकल गया। करीब सात बजे पिता के पास फोन किया और केवल इतना ही कहा कि आई एम गोइंग।