मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्रा उत्पीड़न : मानवाधिकार आयोग ने प्राचार्य और डीईओ से मांगी रिपोर्ट

स्कूल के खिलाफ सख्त आदेश, कहा-5 मई को आयोग के समक्ष होकर रिपोर्ट पेश करें
Advertisement
चरखी दादरी, 9 अप्रैल (हप्र)

हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने चरखी दादरी के आर्यन्स मॉडल स्कूल की प्राचार्य द्वारा 12वीं कक्षा की छात्रा के शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न के गंभीर मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। शिकायत के अनुसार, छात्रा को थप्पड़ मारा गया और बिना किसी लिखित सूचना के निलंबित भी कर दिया। जिससे चलते छात्रा की पढ़ाई और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ा।

Advertisement

मानवाधिकार आयोग के प्रोटोकॉल, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी डॉ. पुनीत अरोड़ा के मुताबिक आयोग ने छात्रा के साथ हुई घटना को कई अधिकारों का उल्लंघन माना है। ऐसे में आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बत्रा द्वारा स्कूल को निलंबन पर लिखित स्पष्टीकरण देने, छात्रा को तत्काल स्कूल में पुनः प्रवेश देने, जिला शिक्षा अधिकारी, चरखी दादरी को मामले की औपचारिक जांच करने के अलावा निर्देश दिये कि प्राचार्य को बाल अधिकारों और शारीरिक दंड निषेध पर अनिवार्य प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा, जो हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दिया जाएगा।

आयोग ने आदेश की सभी संबंधित विभागों को जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं और छात्रों के लिए सुरक्षित और सम्मानजनक शिक्षा वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। डॉ. पुनीत अरोड़ा ने बताया कि यह मामला अब 5 मई को सुनवाई के लिए निर्धारित है। जिसमें आर्यन्स मॉडल स्कूल की प्राचार्य और जिला शिक्षा अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष रिपोर्ट और विवरण सहित उपस्थित होने का आदेश दिया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments