मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्कूल में खेलते समय छात्र को आए चक्कर, मौत

चरखी दादरी के इमलौटा गांव का मामला
Advertisement

झज्जर, 5 जुलाई (हप्र)

चरखी दादरी के गांव के एक निजी स्कूल में खेलने के दौरान एक छात्र को चक्कर आ गए। उसे उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्ते छात्र के मुंह और नाक से उल्टियां आईं और उसने दम तोड़ दिया। मामला इमलौटा गांव का है। मृतक छात्र की पहचान लक्ष्य पुत्र भूप सिंह निवासी गांव पिलाना जिला रोहतक के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार, लक्ष्य गांव इमलौटा के सर्वोदय स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था। शनिवार को लक्ष्य बिल्कुल ठीक हालत में स्कूल पहुंचा था। कक्षा शुरू भी हो गई थी उसी दौरान स्कूल में सुबह के समय आए जीरो पीरियड के दौरान खेलते हुए लक्ष्य को चक्कर आ गया और वह गिर गया। स्कूल प्रबंधन लक्ष्य को स्कूल वाहन में झज्जर के लिए रवाना कर दिया। उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। निजी अस्पताल में के चिकित्सकों ने लक्ष्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के जांच अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि इमलौटा गांव के निजी स्कूल में एक छात्र की मौत की सूचना मिली थी। परिजनों ने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। छात्र के पिता भूप सिंह का कहना कि स्कूल में उनका बेटा बिल्कुल ठीकठाक हालत में आया था। खेलने के दौरान ही उसे चक्कर आ गए। उसे जब उपचार के लिए झज्जर लाया जा रहा था तो बीच रास्तें उसने दम तोड़ दिया।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments