हाईवोल्टेज तार से छात्र को लगा करंट, भर्ती
गांव पहाड़पुर में 8वीं कक्षा का छात्र 11 हजार वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से करंट लगा। करंट से छात्र बुरी तरह झुलस गया और हाथ, पैर डमेज हो गए। हथीन थाना पुलिस ने दो अध्यापकों के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज किया है। अभी तक आरोपियो को अरेस्ट नहीं किया गया है। गांव पहाड़पुर निवासी असलम ने हथीन थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा है उसका बेटा रिहान सरकारी स्कूल में आठवी में पढ़ता है। 18 अक्तूबर को रिहान स्कूल गया था। स्कूल में हेडमास्टर साहुन ने रिहान को बुलाया और गेट पर ले गए। गेट पर पहले से ही टीचर राजेश सीढ़ी लेकर खड़ा था। हेडमास्टर साहुन और राजेश ने रिहान को जबरन सीढ़ी पर चढ़ाकर तार जोड़ने के लिए कहा। तार जोड़ने के दौरान 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से रिहान जमीन पर जाकर गिरा। सूचना पर परिवार के लोग भी स्कूल पहुंचे और उसे नल्हड़ मेडिकल कॉलेज, नूंह में भर्ती करवाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया। हथीन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरी किशन ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पहाड़पुर गांव के सरकारी स्कूल के हेडमास्टर साहुन व मास्टर राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।
