जेपीएस में छात्र अलंकरण एवं अभिनंदन समारोह संपन्न
रेवाड़ी, 23 मई (हप्र)
जैन पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का अलंकरण समारोह एवं मेधावी विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर जहां छात्र परिषद् के पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई, वहीं विभिन्न कक्षाओं एवं प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशिष्ट अतिथि रूचि जैन, शोभी जैन, प्रीति जैन एवं पलका जैन ने सम्मानित किया। प्रबंधन समिति के सचिव अमित जैन ने छात्र परिषद् से जुड़े विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
मीडिया एवं कार्यक्रम प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि संतोष जैन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा ने सभी का अभिनंदन किया। विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, प्रबंधक मोहित जैन, कोषाध्यक्ष सचिन जैन, शासकीय निकाय सदस्य अनुज जैन, शिक्षाविद वी के जैन, प्रधानाचार्या, उप प्रधानाचार्या एवं अंकुर प्रभारी रेणुका जैन ने छात्र परिषद् के सदस्यों को बैज लगाकर तथा मेधावी विद्यार्थियों को शील्ड प्रदान करके सम्मानित किया।
छात्र परिषद में लाभांश को हैड ब्वॉय, याशिता शर्मा को हैड गर्ल तथा विधि सिंह को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। नतांश को वाइस हैड ब्वाय एवं नताशा को वाइस हैड गर्ल बनाया गया। इसके अतिरिक्त मोक्षी व धारवी को साहित्यिक सचिव, सुमित व परी को सांस्कृतिक सचिव, काव्य जैन व कृतिका को खेल सचिव, आरव बतरा व वृति को आईटी सचिव, केशिका व ईशिका गुलाटी को अनुशासन सचिव, खुशबू व प्रियांशी को आयोजन सचिव की जिम्मेदारी दी गई। हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल ने अपनी भावनाओं से अवगत कराया।
आदिनाथ सदन, अजितनाथ सदन, पार्श्वनाथ सदन व महावीर सदन के कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं सदस्यों को बैज प्रदान किए गए। गत वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर पार्श्वनाथ सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी दी गई।
अभिनंदन समारोह में जहां छठी से आठवीं कक्षा के 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले मेधावी विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, वहीं जेई मेन्स, सीएस, सीए फाउंडेशन, एनडीए आदि प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रबंधन समिति की ओर से विज्ञान विभागाध्यक्ष शीतल बिष्ट, कोचिंग स्टाफ से अमित कुमार, राहुल राय व रजनीश शर्मा तथा कामर्स विभाग की विभागाध्यक्ष श्रुति मेहता, मेघा, एवं अपर्णा को प्रतियोगी परीक्षाओं में मिली उपलब्धि पर सम्मानित किया गया।