स्कूल बस ने छात्र का कुचला, मौत
रेलवे रोड पर बृहस्पतिवार को स्कूल बस ने 11वीं के छात्र को कुचल दिया। इस दुर्घटना में छात्र गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कैंप थाना...
Advertisement
रेलवे रोड पर बृहस्पतिवार को स्कूल बस ने 11वीं के छात्र को कुचल दिया। इस दुर्घटना में छात्र गौरव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। कैंप थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मूलरूप से खजूरका गांव निवासी हरीचंद ने बताया कि उसका पोता गौरव कैलाश नगर पलवल में रहता है और 11वीं में पढ़ रहा था। बृहस्पतिवार को गौरव रेलवे रोड पर अमूल डेयरी के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रही स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गौरव सड़क पर गिर गया। बस का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और गौरव को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Advertisement
Advertisement