तेज आंधी, बारिश में भीगी गेहूं, रास्तों पर गिरे पेड़
शुक्रवार देर शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। अंधड़ में सड़क किनारे खड़े पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए। इस कारण बिजली सप्लाई ठप हो गई।
बारिश से मंडियों में खुले में पड़ा गेहूं और गेहूं से भरे बैग भीग गए, जिससे आढ़तियों व किसानों की परेशानी बढ़ गई है। जिले में कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ हल्की ओलावृष्टि भी हुई।
मंडियों में गेहूं से भरे कट्टों के लगे अंबार
जिले की मंडियों में किसानों से विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदी गई गेहूं के कट्टों के अंबार लगे हुए हैं। शुक्रवार शाम तक कुल 48 लाख 33 हजार 862 क्विंटल गेहूं मंडियों में पहुंच चुका था, जिसमें से 36 लाख 87 हजार 22 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। वहीं उठान केवल 5 लाख 77 हजार 956 क्विंटल गेहूं का ही हो पाया है। शुरुआत में उठान का कार्य काफी धीमा था। प्रशासन की सख्ती के बाद एजेंसियों की तरफ से उठान कार्य में कुछ तेजी लाई गई। शुक्रवार शाम तक एक लाख 77 हजार 913 क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका था।