मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम का जोरदार विरोध

जींद, 19 जून (हप्र) स्वास्थ्य विभाग में जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में बृहस्पतिवार को सरकारी डॉक्टरों के संगठन एचसीएनएस एसोसिएशन और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने पर बैठे...
Advertisement

जींद, 19 जून (हप्र)

स्वास्थ्य विभाग में जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम के विरोध में बृहस्पतिवार को सरकारी डॉक्टरों के संगठन एचसीएनएस एसोसिएशन और स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने संयुक्त रूप से सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया। धरने पर बैठे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जियो फेंसिंग अटेंडेंस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। बृहस्पतिवार दोपहर सिविल अस्पताल में कार्यरत सरकारी चिकित्सक और दूसरे पैरामेडिकल स्टाफ ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर धरना दिया। एचसीएनएस एसोसिएशन के जिला प्रधान डॉ विजेंद्र ढांडा तथा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रधान ओमपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी तरह के बेतुके प्रयोग स्वास्थ्य विभाग में कर रही है। जब प्रदेश के किसी दूसरे सरकारी विभाग में जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम लागू नहीं किया जा रहा, तो स्वास्थ्य विभाग में इसे क्यों लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम से सरकारी चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की निजता भंग होती है। साथ ही उनकी सुरक्षा भी लोकेशन के कारण खतरे में पड़ती है। ओमपाल ढांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को हर तरह से अपना गुलाम बनाना चाहती है, जबकि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ दूसरे सरकारी विभागों से कहीं ज्यादा जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी करते हैं। जब कोरोना में दूसरे सरकारी विभागों के कर्मचारी घर बैठे थे, उस समय भी सरकारी चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपनी जान हथेली पर रखकर दूसरों की जान बचाई थी। सरकार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जियो फेंसिंग अटेंडेंस जैसे तानाशाहीपूर्ण नियम लागू कर परेशान कर रही है। जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम को किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। धरने और प्रदर्शन के बाद सिविल सर्जन डॉ़ सुमन कोहली को मांगों का ज्ञापन देकर तुरंत प्रभाव से जियो फेंसिंग अटेंडेंस सिस्टम को स्वास्थ्य विभाग से वापस लेने की मांग की गई। इस मौके पर डिप्टी एमएस डॉ़ राजेश भोला, एसएमओ डॉ़ रघुवीर सिंह पूनिया, डॉ़ संदीप लोहान, डॉ़ राजेंद्र बिश्नोई मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Show comments