ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कांवड़ियों की सुरक्षा के लिये किये पुख्ता इंतजाम

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बढ़ती जा रही है। हाइवे पर बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर...
रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कांवडिय़ों का स्वागत करते शिवभक्त। -हप्र
Advertisement

हरिद्वार से कांवड़ लेकर आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बढ़ती जा रही है। हाइवे पर बम-बम के जयकारे गूंज रहे हैं। जिला पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पुुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। बावल के हाईवे स्थित हरचंदपुर रोड पर श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा सेवा शिविर लगाया गया है। ट्रस्ट के प्रधान जोगेन्द्र यादव, नरेश सोनी, राजेश, विजय, संजय शर्मा, विक्रम ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि कांवडिय़ों की सेवा में कोई कसर न रहे और उन्हें कोई परेशानी न हो। गढ़ी बोलनी चौक, गांव आसलवास, बनीपुर चौक व रुद्ध ओवरब्रिज के पास भी शिवभक्तों ने सेवा शिविर लगाए हुए हैं।

Advertisement
Advertisement