Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सूदखोरों के बारे में शिकायत करने पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी

पलवल जिले में भोले भाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर मोटा ब्याज लेने वाले सूदखारों की अब खैर नहीं है। उक्त विचार एसपी पलवल वरुण सिंगला ने व्यक्त किए। एसपी ने बताया कि पलवल पुलिस द्वारा रकम ब्याज पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पलवल जिले में भोले भाले युवकों को अपने जाल में फंसाकर मोटा ब्याज लेने वाले सूदखारों की अब खैर नहीं है। उक्त विचार एसपी पलवल वरुण सिंगला ने व्यक्त किए। एसपी ने बताया कि पलवल पुलिस द्वारा रकम ब्याज पर देने वाले सूदखोरों के खिलाफ पलवल में कार्रवाई करते हुए उनको जेल में भेजने का कार्य किया गया है।

रकम देकर मोटा ब्याज वसूल करने वाले सूदखोरों के बारे में नागरिक पुलिस को सूचना दें, ताकि इनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके। उल्लेखनीय है कि पलवल जिले के होडल, हसनपुर, हथीन में अनेकों नागरिकोंं को यह सूदखोर अपने जाल में फंसाते हैं। इन सूदखोरों के मुख्य शिकार नवयुवक होते हैं। इन सूदखोरों के द्वारा इन नवयुवकों को अपने जाल में फंसाकर उनको शराब, चरस, सुल्फा, सटटा, जुआ के जाल में फंसाकर उनको आसानी से बगैर किसी गारंटी के भारी भरकम रकम दी जाती है।

Advertisement

इनके द्वारा दी जाने वाली राशि का ब्याज भी इनसे दस से पन्द्रह प्रतिशत तक वसूल किया जाता है। इन नवयुवकों के द्वारा इनकी रकम वापस नहीं करने पर इनके द्वारा उनको तथा उनके परिजनों को धमकाकर उनसे दी गई रकम के बदले कई गुणा रकम वसूली जाती है। इन सूदखोरों के द्वारा कुछ दबंग नौजवानों को अपने साथ रखकर धमकी दी जाती है। अब जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इन पर अकुंश लगाने के लिए कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement
×