मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करना पहली प्राथमिकता : नेत्रपाल अधाना

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित पहली जिला स्तरीय बैठक में गुटों में बंटी कांग्रेस एकता के सूत्र में बंधी नजर आई। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया, हथीन के...
पलवल में शनिवार को पत्रकारवार्ता करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना, साथ हैं पूर्व मंत्री करण दलाल, विधायक रघुबीर तेवतिया व इसराइल चौधरी। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित पहली जिला स्तरीय बैठक में गुटों में बंटी कांग्रेस एकता के सूत्र में बंधी नजर आई। पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल, पृथला के विधायक रघुबीर तेवतिया, हथीन के विधायक मोहम्मद इसराईल खान, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान के पुत्र देवेश कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल उटावड, शुगर सिंह, रमेश खटाना व ओमप्रकाश बघेल जैसे कांग्रेस के बड़े नेताओं को एक मंच पर लाकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अधाना ने मजबूत संगठनकर्ता का परिचय दिया। बैठक में पलवल, होडल, हथीन व पृथला ब्लॉक से जुड़े कांग्रेस के लगभग तमाम वरिष्ठ नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में सभी नेताओं ने एकता का परिचय देते हुए जिले में कांग्रेस की मजबूती के लिए बूथ स्तर पर अभियान चलाने का निर्णय लिया।

पत्रकार वार्ता में जिलाध्यक्ष नेत्रपाल अधाना ने कहा कि पलवल में कांगेस को बूथ स्तर पर मजबूत करना ही उनकी पहली प्राथमिक्ता है। वह नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सिपाही हैं और किसी गुटबाजी में विश्वास नहीं रखते, बल्कि सभी को साथ लेकर और बड़ों के आर्शीवाद व मार्गदर्शन में एकजुटता से कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांग्रेस का जिला स्तर से लेकर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन गठित किया जाएगा जिसमें निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं को समायोजित किया जाएगा। पूर्व मंत्री करण दलाल ने भाजपा सरकार को हर मोर्चा पर विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि जुमलेबाज भाजपाई जनता को गुमराह कर धर्म व आस्था के नाम पर लोगों को बांट अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रहे हैं, उन्हें प्रदेश की जनता के हितों से कोई वास्ता नहीं। उन्होंने कहा कि पलवल की जनता ने उन्हें 5 बार विधायक बनाया है, इसलिए वह जनता के हितों की रक्षार्थ आवाज उठाते रहेंगे और चुप नहीं बैठेंगे।

Advertisement

Advertisement
Show comments