भाजपा को मजबूत करो, यह कमजोर हुई तो फिर टूटेगा देश : रामकुमार
रविवार को स्थानीय लोक निर्माण विश्रामगृह परिसर में आयोजित एक बैठक में यहां के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम ने जन समस्याएं सुनकर उनका निदान किया और विधानसभा क्षेत्र की 14 गौशालाओं में गोवंश के चारे के लिए प्रबंधकों को कुल 1.4 करोड़ रुपए की अनुदान राशि के चेक भेंट किए। इस मौके पर विधायक ने गौशाला प्रबंधकों से आग्रह किया कि वे गोवंश के प्रति इस कदर सेवा को समर्पण करें कि कोई भी गोवंश सड़कों पर दुखी न दिखे। अपने हलके में लोगों की गौसेवा भावना की तारीफ करते हुए विधायक ने कहा कि यह भले लोगों का इलाका है इसलिए गौसेवा के क्षेत्र में भी जरूर कुछ अनूठा किया जाना चाहिए। विधायक ने आज भाजपा के मुवाना मंडल, हाट मंडल व सफीदों मंडल की कार्यकारिणियों की बैठक भी ली। मुवाना मण्डल की बैठक में उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व मे भारत का कद बढ़ाया है। उन्होने कहा कि भाजपा को कभी कमजोर मत होने देना। यह कमजोर हुई तो देश फिर टूटेगा।
इसके बाद उन्होने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा द्वारा स्थानीय नागक्षेत्र पार्क में आयोजित रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया।
फिर छलका दादा गौतम का दर्द
भले ही सफ़ीदों में भाजपा टिकट पर लड़े रामकुमार गौतम को लोगों ने जीत दिलाई लेकिन मात्र कुछ हजार मतों की जीत से वह खिन्न हैं। आज मुवाना में मण्डल कार्यकर्ता बैठक में उन्होंने कहा कि वह तो यह सोचकर यहां आए थे कि मुवाना की तो 90 प्रतिशत वोट उन्हें मिलेंगी लेकिन यह देख कर हैरान हो गए कि लोग खोपर सरपंची की तरह लड़े। उन्होने कहा कि पहले इसका पता होता तो मै चुनाव लड़ता ही नहीं, बोले एक बार पहले भी यहां से लड़ा था, तब तो जमानत जब्त होण तै बी निचला काम कर दिया था।