गलियों में भरा सीवर का पानी, नहीं हो रहा समाधान
वार्ड 4, 5 व 6 तथा अन्य एरिया में सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सीवर का पानी गलियों में भरा हुआ है और सप्लाई के...
Advertisement
वार्ड 4, 5 व 6 तथा अन्य एरिया में सीवर ओवरफ्लो होने से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि सीवर का पानी गलियों में भरा हुआ है और सप्लाई के पानी में भी मिलकर आ रहा है। बृहस्पतिवार को समाजसेवी संगठनों व कस्बावासियों ने वार्ड नंबर 4, 5, 6 की सांझी गली में भरे सीवरेज के गंदे पानी को लेकर हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि उनका समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन तथा लम्बा धरने के करने पर मजबूर होंगे। इस दौरान हनुमान शर्मा ,प्रितम, शर्मा, रामौतार शर्मा, लीलमणी शर्मा रमेश शर्मा सुरेश बाल्मिकी जसवंत, संदीप, विशाल, बिमला बाल्मिकी आदि मौजूद थे।
Advertisement
हरियाणा जागृति मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश सिंधू ने बताया कि पिछले लम्बे समय से सीवर की समस्या चल रही है जिसके चलते 24 घंटे सीवरेज का गंदा पानी घरों के आगे जमा रहता है। जब भी नपा प्रशासन, पब्लिक हेल्थ के जेई व एक्सईएन आदि से बात की तो हमेशा आश्वासन देकर भेज दिया।
लम्बे समय से वार्डवासी सिवरेज व्यवस्था के फैल होने के कारण समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन आज तक इसका समाधान नहीं हुआ है।
Advertisement
