अवैध वेयर हाउस तोड़ने गई डीटीपी की टीम पर पथराव
कांकरोला-भांगरोला में सोमवार को अवैध वेयर हाउसों को तोड़ने गई टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव से हमला कर दिया। इस पथराव में जेसीबी चालक गंभीर घायल हो गया। मौके पर सुरक्षा के लिए तैनात किए गए पुलिसकर्मी भी हालात बिगड़ने पर भाग गए। जानकारी मुताबिक कांकरोला-भांगरोला गांव में डीटीपी की टीम 6.8 एकड़ में फैले अवैध वेयर हाउस तोड़ने पहुंची थी।
टीम ने अवैध रूप से बनाए गए वेयर हाउसों को तोडऩा शुरू कर दिया। कुछ समय बाद काफी संख्या में वहां पर ग्रामीण एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने अवैध निर्माण गिरा रही टीम को रोकने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को रोकना चाहा तो ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए। मामला इतना अधिक बढ़ गया कि पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया।
इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जेसीबी पर भी पथराव किया। हालात बिगड़ते देख पुलिस भी भाग खड़ी हुई। जेसीबी चालक हमले में घायल हो गए। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सहायक टाउन प्लानर राहुल डबरा ने खेडक़ी दौला थाना में हमले की शिकायत दर्ज कराई।डीटीपी प्रवर्तन अमित मधोलिया के मुताबिक अवैध निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जल्द ही यहां फिर से तोडफ़ोड़ अभियान चलाया जाएगा। हमलावरों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में माहौल खराब करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कर दी गई है। पुलिस ने मानेसर की मेयर डॉक्टर इंद्रजीत कौर के पति राकेश हयातपुर के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों पर हमला कर घायल करने का मामला दर्ज किया है।
शिकायत में 50 अन्य लोग भी शामिल हैं। जानकारी अनुसार डीटीपी अमित मधोलिया के नेतृत्व में एक टीम ककरोला गांव में अवैध गोदाम पर कार्रवाई करने गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलाया लेकिन लोगों के दबाव में भागना पड़ा सहायक टाउन प्लानर राहुल डबरा की शिकायत पर खिड़की दौला पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।