मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नूंह के इंदाना गांव में पुलिस पर पथराव और हवाई फायरिंग, 14 आरोपी हिरासत में

जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को पुलिस की संयुक्त रेड के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। तावडू और पुन्हाना सीआईए स्टाफ ने पंजाब से लाई गई संदिग्ध गाड़ी की जांच के लिए छापेमारी की,...
Advertisement
जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र के इंदाना गांव में शनिवार को पुलिस की संयुक्त रेड के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। तावडू और पुन्हाना सीआईए स्टाफ ने पंजाब से लाई गई संदिग्ध गाड़ी की जांच के लिए छापेमारी की, जिसमें आजाद, शाहिद और शाहरुख शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुबह करीब 11:30 बजे टीम आजाद के घर पहुंची।

आरोपी आजाद पुलिस को देखते ही मौके से भाग गया, जबकि उसके घर की महिलाओं ने टीम के साथ बदतमीजी की। महिला पुलिसकर्मियों की मदद से एक महिला को हिरासत में लिया गया। इस बीच पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की, जिससे पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचा।

Advertisement

हालांकि किसी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया गया और दोबारा रेड की गई। इस दौरान शौकीन, यूनुस, जावेद, नासिर, हाफिज, रिहान, मुस्ताक, अजहरुद्दीन, युसूफ, वाजिद, नाईमा, शाहीना और नजमा को हिरासत में लिया गया। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई पंजाब से लाई गई संदिग्ध गाड़ी की जांच के सिलसिले में की गई थी।

आरोपी आजाद, शाहिद और शाहरुख के खिलाफ पहले से ही मामले दर्ज हैं और वे इस घटना में शामिल पाए गए। पुलिस सभी हिरासत में लिए गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने गांव में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। अधिकारी यह भी बता रहे हैं कि जांच जारी है और आगे और खुलासे हो सकते हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments