एसटीएफ - बदमाशों में मुठभेड़, गोदारा गैंग के दो शूटर गिरफ्तार
गुरुग्राम में एसटीएफ बहादुरगढ़ और बदमाशों के बीच बुधवार देर रात सेक्टर-10 इलाके में मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और दोनों घायल हो गए। बदमाशों की पहचान नितिन और यशपाल के रूप में हुई है। दोनों ही बदमाश गोदारा गैंग के हैं, जबकि रोहित गोदारा खुद लॉरेंस बिश्नाेई गैंग से जुड़ा है। इस कार्रवाई को रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर गोली चलाने के मामले से जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस के अनुसारदोनों आरोपी गांव औलांत जिला रेवाड़ी के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि निरीक्षक राकेश कुमार, इंचार्ज एसटीएफ बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए एक विशेष पुलिस टीम गठित की और बताए गए स्थान पर पहुंची तो वहां 2 नौजवान लड़के खड़े दिखे, जो पुलिस टीम को देखते भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, इस पर उन युवकों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा दोबारा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी, परंतु वो फायरिंग करते रहे इसी दौरान 1 गोली पुलिस टीम में एएसआई विकास के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम द्वारा फिर से उन्हें आत्मसर्पण करने के लिए कहा, परन्तु उनके द्वारा फिर भी फायरिंग की तो फिर से 1 गोली पीएसआई मनोज के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी। पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही में 2 फायर आरोपियों के पैरों की तरफ किए तो दोनों आरोपियों के पैर में 1-1 गोली लगने से दोनों घायल हो गए और दोनों जमीन पर गिर गए। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को काबू किया गया जिनकी पहचान यशपाल (उम्र 23 वर्ष), नितिन (उम्र 28 वर्ष) दोनों निवासी गांव ओलांत जिला रेवाड़ी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों को सरकारी अस्पताल सेक्टर-10, गुरुग्राम में दाखिला कराया है।
अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ करेगी कि वे गुरुग्राम में किस वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। दोनों अपराधियों का पूरा अपराध का डाटा भी खंगाला जाएगा। पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए। बता दें कि इस मुठभेड़ को मंगलवार को रेवाड़ी के गांव भटेड़ा में हुई गोलीबारी की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।