मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कुख्यात गैंगस्टर काला को एसटीएफ ने थाईलैंड से किया काबू

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र) हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली इन तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात गैंगस्टर आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। एसटीएफ गुरुग्राम उसे थाईलैंड से लेकर आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर...
Advertisement

गुरुग्राम, 13 जुलाई (हप्र)

हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली इन तीन राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात गैंगस्टर आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। एसटीएफ गुरुग्राम उसे थाईलैंड से लेकर आई। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह मूलरूप से हिसार जिला के गांव खैरमपुर का रहने वाला है। शनिवार को भोंडसी स्थित एसटीएफ गुरुग्राम कार्यालय में एसटीएफ प्रमुख आईजी सिमरदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि गैंगस्टर काला थाईलैंड से भाऊ गिरोह चला रहा था। कुछ दिन पहले हिसार में महिंद्रा कार डीलरशिप शोरूम के बाहर गोलीबारी के मामले का वह मास्टरमाइंड था। गैंगस्टर काला हत्या और हत्या के प्रयास आदि 15 मामलों में शामिल था। काला खैरमपुरिया 2020 में पैरोल से छूटने के बाद से बचता फिर रहा था। इस अवधि के दौरान उसने शुरुआत में भारत में, संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और थाईलैंड जैसे देशों से विदेश भागने के बाद आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा। उसे राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 2015 में की गई एक हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। वर्ष 2020 तक सजा काटने के बाद वह पैरोल पर बाहर आया। इसके बाद वह नहीं लौटा। हरियाणा व अन्य राज्यों में उसने अपराधों को अंजाम देना जारी रखा।

Advertisement

Advertisement
Show comments