मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शौर्य चक्र विजेता शहीद की प्रतिमा खंडित, गांव में आक्रोश

अटाली गांव में रविवार रात एक शर्मनाक घटना सामने आई जब पुलवामा में शहीद हुए शौर्य चक्र से सम्मानित नायक संदीप सिंह कालीरमण की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। सोमवार सुबह जब ग्रामीण स्मारक स्थल...
Advertisement

अटाली गांव में रविवार रात एक शर्मनाक घटना सामने आई जब पुलवामा में शहीद हुए शौर्य चक्र से सम्मानित नायक संदीप सिंह कालीरमण की प्रतिमा को अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। सोमवार सुबह जब ग्रामीण स्मारक स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने प्रतिमा की नाक टूटी पाई और उसके चारों ओर लगे कांच के घेरे को भी चकनाचूर थे। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि यह घिनौनी हरकत शराबियों द्वारा की गई है, जो अक्सर स्मारक स्थल के पास मौजूद स्टेडियम में नशा करते हैं और माहौल को खराब करते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि स्मारक की गरिमा बनाए रखने के लिए वहां स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की जाए और नशेड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई जाए। शहीद संदीप सिंह कालीरमण 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 10 पैरा स्पेशल फोर्स में तैनात रहते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Advertisement

Advertisement
Show comments