मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर के डावला गांव में शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण, परिजन सम्मानित

शहीदों के सम्मान को लगातार कार्य कर रही मोदी सरकार : पंवार
झज्जर में रविवार को शहीद के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित करते पंचायत मंत्री कृष्ण पंवार। साथ है भाजपा नेता ओपी धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल। -हप्र
Advertisement

गांव डावला में रविवार को अमर शहीद कर्ण सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे, जबकि भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल विशेष अतिथि रहीं। इस मौके पर मंत्री पंवार ने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। पंवार ने शहीद कर्ण सिंह की पत्नी युद्ध वीरांगना आरती देवी, माता सुमित्रा देवी, शहीद विनोद कुमार की पत्नी युद्ध वीरांगना विमला देवी का सम्मान किया।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा कि झज्जर सहित हरियाणा का हर गांव वीरों की धरती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में हर गांव में गौरव पट्ट लगाए गए हैं, जिन पर शहीदों और सैनिकों का इतिहास दर्ज है। धनखड़ ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश के हर वीर को सम्मान दिलाने का काम किया है। इस दौरान धनखड़ और पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने वर्ल्ड कप शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली सासरौली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट को भी विशेष रूप से बधाई संदेश दिया।

Advertisement

इस अवसर पर शहीद कर्ण सिंह का बेटा रूद्र, बेटी परी, व भाई अर्जुन, शहीद विनोद का बेटा आशीष सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे। शहीद की प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकी, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना, संजय कबलाना, दिनेश कौशिक ने शहादत को नमन करते हुए शहीद कर्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर क्षेत्र की सरदारी, स्वामी स्वदेश कबीर, धनखड़ खाप प्रधान शमशेर कासनी, सरपंच दिवासा, आनंद सागर, कोस्ट गार्ड से योगेश कुमार, नप चेयरमैन जिले सिंह सैनी, चेयरमैन सतबी , जसबीर अहरी, चेयरमैन देवेंद्र कादियान, मंडल अध्यक्ष मनोज धनखड़, संदीप हसनपुर, अशोक डावला, सोमबीर कोडान, सीईओ जिला परिषद मनीष फोगाट आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments