फरीदाबाद में दिव्यांग बच्चों को बांटा स्टेशनरी और खाना
नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट व भारती चैरिटेबल ट्रस्ट ने संजय कालोनी स्थित चेतना वेलफेयर सोसायटी में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों को स्टेशनरी, खाना और व अन्य सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी मौजूद रहे। रेनू भाटिया ने चेतना वेलफेयर सोसायटी की महिला शिक्षकों को भी शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया। नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के प्रधान यशपाल शर्मा, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट डाॅ. धर्मेंद्र नांदल, मनीष मिश्रा व चेतना वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष रेखा शर्मा, इंचार्ज कैलाश पंत शर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा, मुनेश शर्मा मौजूद रहे।
फरीदाबाद में महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया, मनोनीत पार्षद जसवंत सैनी दिव्यांग बच्चों के साथ। -हप्र