राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता
बावल के गांव खंडोड़ा के खेल मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न हो गई। समापन अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह उपस्थित हुए और उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित किया।
गांव के सरपंच व अन्य लोगों ने राव का गदा भेंट कर व पगड़ी पहनाकर कर स्वागत किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 22 जिलों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में लड़कियों का फाइनल मुकाबला पानीपत व जींद के बीच खेला गया। जिसमें पानीपत ने जींद को 8 अंकों से हराकर जीत दर्ज की। तीसरे व चौथे स्थान पर हिसार व सोनीपत टीम रही। लड़कों का फाइनल मुकाबला भिवानी व करनाल के बीच हुआ। अंतिम क्षणों में करनाल ने भिवानी को हराकर मुकाबला जीत लिया। तीसरे व चौथे स्थान पर चरखी दादरी व यमुनानगर की
टीमें रही। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भूप सिंह, गोवर्धन तहसीलदार, रामबाबू कौशिक करनाल, कोच राकेश, जोगिन्द्र नम्बरदार मौजूद थे। निर्णायकमंडल में कोच सुरेश दलाल, सोनू चौहान, काजल नेहरा पानीपत, देवेन्द्र शामिल थे।