Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बहादुरगढ़ में प्रदेश स्तरीय शतरंज चैम्पियनशिप शुरू

बहादुरगढ़, 28 जून (निस) सेक्टर-2 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में 2 दिवसीय 29वीं हरियाणा राज्यस्तरीय चेस चैम्पियनशिप शुरू हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने प्रतियोगिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

बहादुरगढ़, 28 जून (निस)

सेक्टर-2 स्थित केआर मंगलम वर्ल्ड स्कूल में 2 दिवसीय 29वीं हरियाणा राज्यस्तरीय चेस चैम्पियनशिप शुरू हुई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस प्रतियोगिता में अंडर 11, 17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Advertisement

इस अवसर पर दिनेश कौशिक ने कहा कि हरियाणा सरकार की खेल नीतियों ने राज्य को खेलों में उत्कृष्टता का केन्द्र बना दिया है। सरकार खेल-खिलाड़ियों को खूब बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी देश में नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। प्रदेश के खिलाड़ी तो मेहनती हैं ही, प्रदेश सरकार भी खिलाडिय़ों को उनके खेल में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने ग्राम स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए मिनी खेल स्टेडियम के अलावा व्यायामशालाएं स्थापित की है, ताकि गांव के खिलाडिय़ों को उनके घर के नजदीक खेल सुविधाए मुहैया हो सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरियाण सरकार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को आकर्षक पुरस्कार राशि प्रदान कर रही है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में तवज्जों दी जा रही है। उसी का परिणाम है कि हरियाणा के युवाओं का खेलों के प्रति रूझान बढ़ा है। भाजपा सरकार के राज में प्रदेश में खिलाड़ियों का भविष्य उज्जवल है।

Advertisement
×